जब कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तब एक वेलकम साउंड आता हैं। आज हम आपको इस साउंड को बदलने की ट्रिक बताएँगे।
आप निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले आप कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन करें। नोटपैड को खोलने का शॉर्टकट तरीका windows key + R दबाये और आपको एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे notepad लिखकर ओके दबाएं।
आप निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले आप कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन करें। नोटपैड को खोलने का शॉर्टकट तरीका windows key + R दबाये और आपको एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे notepad लिखकर ओके दबाएं।
All=>Programs=>Accessories=>Notepad
2. निचे दिये गये कोड को कॉपी करें और नोटपैड में पेस्ट करें।
Dim
speaks, speech
speaks="Welcome
to your Computer, Username"
Set
speech=CreateObject("sapi.spvoice")
speech.Speak
speaks
3. कोड में speaks के आगे " " username की जगह आप अपना नाम लिख सकते हैं और कंप्यूटर " " के बीच में जो भी लिखा होगा वही शब्द बोलेगा।
3. कोड में speaks के आगे " " username की जगह आप अपना नाम लिख सकते हैं और कंप्यूटर " " के बीच में जो भी लिखा होगा वही शब्द बोलेगा।
4. अब File menu में जाकर save पर क्लिक करें और फाइल नाम में welcome.vbs और Save As Type में All Files को सेलेक्ट करके Desktop पर सेव करे।
5. अब जो फाइल डेस्कटॉप पर सेव हुई हैं उसको कॉपी करके निचे दिये गये path पर paste कर देना हैं
C:\Users\username\AppData\RoamingMicrosoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup
Windows XP users के लिए
C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs\Startup
C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs\Startup
6. अगली बार जब आप अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे, तो यह आपका स्वागत करेगा "आपका स्वागत है।"
7. यदि आपको यह मैसेज विंडोज स्टार्टअप ट्यून के साथ सुनाई दे रहा है, तो इस स्टार्टअप ट्यून को कर सकते हैं।
निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें
पहले control panel में जाए और Sound पर क्लिक करें फिर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे Sounds पर क्लिक करके Play Windows Startup sound वाले बॉक्स को uncheck करके पहले apply फिर ok पर क्लिक करे।
निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें
पहले control panel में जाए और Sound पर क्लिक करें फिर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे Sounds पर क्लिक करके Play Windows Startup sound वाले बॉक्स को uncheck करके पहले apply फिर ok पर क्लिक करे।
यह काम किस प्रकार करता है:-
आप सोच रहे होंगे कि यह बहुत ही सरल विधि है। इसमें आप एक बहुत ही साधारण VB स्क्रिप्ट लिखते हैं जो अंग्रेजी बोलने में सक्षम है और आप इसे C: ड्राइव में स्टार्टअप प्रोग्राम में रखते हैं। तो जब भी आपका कंप्यूटर स्टार्ट करते हो तब आपको वह संदेश सुनते हैं।






0 टिप्पणियाँ