Paytm FASTag को कैसे निष्क्रिय करें
RBI की नई गाइडलाइन्स के अनुसार Paytm Payments 29 फेब्रुअरी 2024 के बाद बंद हो जायेगा। इसका मतलब आप Paytm Wallet को TopUp नहीं कर पायेंगे जो राशि मौजूद हैं आपके अकाउंट में वो ही उपयोग में ले सकते हैं। इससे आपके अकाउंट से link Paytm Wallet और Paytm Fastag भी अगले महीने से काम नहीं करेंगे।
![]() |
| Deactivate Paytm FASTag |
इसलिए हम आपको आज Paytm Fastag account को बंद करने का तरीका बतायेंगे
1. Paytm Fastag को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm app खोलना हैं फिर सर्च वाले icon को टैप करना हैं।
2. वहाँ पर Fastag लिखकर सर्च करना हैं और Paytm Payments Bank
वाले में Manage Fastag पर क्लिक करना हैं।
![]() |
| Paytm |
3. अब आपके सामने Paytm से लिंक जितने भी Fastag हैं वो दिखाई दे जायेंगे। अब निचे की तरफ Help & Support पर टैप करें
4. फिर Need help with non-order-related queries ऑप्शन पर टैप कर दे।
5. इसके बाद आप query related to updating Fastag Profile पर टैप करे।
6. इसके बाद जो ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आप I want to close my FASTag पर टैप करे।
7. फिर आपसे आपकी गाड़ी का VRN नंबर पूछा जायेगा तब आप जिस गाड़ी का FASTag बंद करना चाहते हैं उसको टैप कर दे।
8. इसके बाद आपसे FASTag का फोटो मांगेंगे तो आप अपलोड कर देना।
यह सब प्रक्रिया करने के बाद 5 - 7 दिनों में आपका FASTag अकाउंट बंद हो जायेगा और जो राशि Security Deposit की गयी थी वो आपके paytm wallet में वापिस आ जाएगी। जैसे ही यह FASTag बंद हो जायेगा तब आप दूसरे प्रोवाइडर्स का FASTag बनवा सकेंगे। जब तक आप पहले वाले फास्टैग अकाउंट बंद नहीं करेंगे तब तक आप दूसरे फास्टैग को अप्लाई नहीं कर सकते हैं।







0 टिप्पणियाँ