फेसबुक पर पेज का नाम चेंज करते हैं तब अगर नाम नहीं चेंज हो रहा हैं और यह error आ रहा हैं अब इसको कैसे फेसबुक सपोर्ट से सही करवाते हैं
सबसे पहले आपको फेसबुक पेज खोलना जिसका भी नाम बदलना हैं उसको बायीं तरफ सेटिंग बटन पर क्लिक करें तब जनरल पेज में जहाँ नाम दिखाई दे रहा हैं वहाँ एडिट पर क्लिक करते हैं और जो नाम बदलना हैं वो लिख देते हैं फिर रिव्यु चेंज पर क्लिक करके पासवर्ड डालने के बाद रिक्वेस्ट चेंज बटन पर क्लिक करते हैं।
तब एक एरर आता हैं यह वाला
जिससे हम जो नाम बदलना चाहते हैं वो बदला नहीं जा रह हैं।
सबसे पहले जो एरर आ रहा हैं उसका स्क्रीन शॉट ले लेना हैं आपको
फिर आप पेज की दायीं तरफ ऊपर पेज की फोटो के निचे ऐरो बटन पर क्लिक करके Helo & support पर क्लिक करना हैं
उसमे report a problem पर क्लिक करके Something went wrong पर क्लिक करना हैं और include in Report बटन पर क्लिक कर देना हैं।
पहले वाले ऑप्शन में हम सेटिंग बटन सेलेक्ट कर लेंगे
और टीम प्लीज सॉल्व the issue और जो स्क्रीन शॉट लिया था उसको attach कर देना हैं और submit बटन पर क्लीक कर देना। 24hrs में आपका issue resolve हो जायेगा।


0 टिप्पणियाँ