India's first QX Lab AI Launch, support 12 Indian Language

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

India's first QX Lab AI Launch, support 12 Indian Language

भारत का पहला AI लॉन्च हुआ, ChatGPT से हैं दमदार, विभिन्न भाषाओं में काम करेगा 

भारतीय फाउंडर तिलकराज परमार की कंपनी ने QX Lab AI चैटबॉट बनाया हैं जो कि ChatGPT और अन्य AI Bots के मुकाबले से अलग हैं। कंपनी ने अपना AI bot Ask QX को भारत की 12 भाषाओं (हिंदी, बंगला, तेलगू, मराणी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नडा, मलयालम, उड़िया, पंजाबी और आसामी) सहित दुनिया की 100 भाषाओं में लॉन्च किया हैं। यह QX Lab AI चैटबॉट नोड-बेस्ड हाइब्रिड जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जो LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर काम करता हैं। AI प्लेटफॉर्म की 70% ट्रेनिंग ANN (आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क्स) पर और 30% LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) पर हुई है। इस QX Lab AI को दुंबई हेडक्वार्टर QX Lab AI ने लॉन्च किया है। 

QX Lab AI Chatbot
QX Lab AI Chatbot

AI में हर दिन कुछ नया ही देखने को मिल रहा हैं। ChatGPT, Bard, ChartGPT, Bing Chat और भी बहुत से AI प्लेटफार्म आ चुके हैं। AI पर भारत में भी बहुत से लोग इस पर काम कर रहे हैं। 

QX Lab AI ने बताया हैं कि लॉन्चिंग के समय इस AI प्लेटफॉर्म पर 80 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स मौजूद हैं। ये AI प्लेटफॉर्म free और paid दोनों ही वर्जन में उपलब्ध रहेगा। Paid version को इंटरप्राइसेस के लिए रखा गया हैं। इस AI chatbot को भारत में वेब और एंड्राइड (Android) app दोनों में लॉन्च किया गया हैं। इस app को Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस AI chatbot का iOS वर्जन जल्दी ही मार्केट में उतारा जायेगा। 


दुनिया का पहला AI हाइब्रिड सिस्टम

QX Lab AI को 372 अरब पैरामीटर पर लॉन्च किया गया है। लॉन्च के वक्त ये QX Lab AI टेक्स्ट और ऑडियो दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि मार्च 2024 तक इस प्लेटफॉर्म पर इमेज और वीडियो जनरेशन भी जोड़ दिया जायेगा। अभी तक कोई ऐसा AI टूल नहीं बना है, जो ये सभी सर्विस देता हो। 

कंपनी के मुताबिक हाइब्रिड AI मॉडल ओवरऑल कम्प्यूटेशनल पावर कॉस्ट को कम करता है। जिससे प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी भी मजबूत होती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ