Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी UPI वाली ऐप्प पर आई मुश्किले, फ्लिपकार्ट ने शुरू किया UPI, मिल रहा है डिस्काउंट
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए अपना UPI सर्विस शुरू कर दिया हैं। जो ग्राहकों के लिए उपयोगी घोषित होगा इससे यूजर थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भर नहीं रहेंगे। इस सर्विस में यूज़र्स Flipkart app पर अपना एक UPI id बना सकेंगे और पेमेंट कर पायेंगे। फ्लिपकार्ट ने यह UPI सर्विस केवल एंड्राइड यूज़र्स के लिए ही जारी किया हैं।
फ्लिपकार्ट ने यह UPI सर्विस एक्सिस बैंक के सहयोग से शुरू किया हैं।
![]() |
| Flipkart UPI Service |
फ्लिपकार्ट की यह UPI सर्विस Myntra, Flipkart wholesale, Flipkart Health Plus और Cleartrip जैसी ग्रुप की कंपनियों में मौजूद होगी। कंपनी के CEO ने बताया कि Flipkart आगे आने वाले दिनों में कई ऐसी सर्विसेज लायेगी जो ग्राहकों के लिए उपयोगी होगी। Flipkart अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए और Third Party App से बचने के लिए UPI सर्विस शुरू किया हैं।

0 टिप्पणियाँ